राशन के लिए अब आंखों का करवाना होगा स्कैन

भोपाल। राशन दुकानों पर थंब इंप्रेशन में आ रही दिक्कतों के बाद सरकार ने एक नया पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब यदि आपको राशन लेना है तो आंखों का स्कैन करवाना होगा। इसके बाद ही आपको सरकार से मिलने वाला राशन प्राप्त हो सकेगा। 
गौरतलब है कि प्रदेश में राशन दुकानों पर गरीबों को सस्ती दरों पर मिलने वाले गेहूं-चावल के वितरण को पीओएस सिस्टम (अंगूठा लगा कर राशन वितरण) से जोड़ा गया है। लेकिन प्रदेशभर से शिकायतें आ रही हैं कि जब उपभोक्ता पीओएस सिस्टम पर अंगूठा लगाता है तो सिस्टम उसे स्वीकार नहीं करता है। इसलिए सरकार नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है।